lasith malinga (Twitter)
कोलंबो, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान थिसारा परेरा को सौंपी गई है। टीम में काफी बदलाव हुए हैं और तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की लंबे समय बाद वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच की तुलना में इस टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। उस टीम की कप्तानी करने वाले एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर जाना पड़ा तो वहीं सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
इनके अलावा लाहिरू कुमारा, बिनूरू फर्नाडो और शेहान जयासूर्या की भी टीम में नहीं चुना गया है। जयासूर्या को हालांकि चार स्टैंड बाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है।