Advertisement

VIDEO : बाबर आज़म ने तोड़ा ख्वाजा का दिल, नर्वस 90s में आउट होने के बाद नहीं हुआ ख्वाज़ा को यकीन

pak vs aus babar azam took brilliant catch to dismiss usman khawaja in nervous 90s : बाबर आज़म ने उस्मान ख्वाजा को शतक पूरा नहीं करने दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 21, 2022 • 18:15 PM
Cricket Image for VIDEO : बाबर आज़म ने तोड़ा ख्वाजा का दिल, नर्वस 90s में आउट होने के बाद नहीं हुआ ख
Cricket Image for VIDEO : बाबर आज़म ने तोड़ा ख्वाजा का दिल, नर्वस 90s में आउट होने के बाद नहीं हुआ ख (Image Source: Google)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन संभली हुई शुरुआत की और स्टंप्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए। पहले तीन ओवरों में दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में नजर आ रही थी लेकिन उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से टीम की नाव को डूबने नहीं दिया।

हालांकि, जिस तरह से शानदार खेल दिखाने के बाद ख्वाजा 91 रन बनाकर आउट हुए उसने फैंस को मायूस कर दिया। ऐसा लग रहा था कि ख्वाजा इस सीरीज में एक और शतक आसानी से पूरा कर लेंगे लेकिन साजिद खान की गेंद पर बाबर आज़म ने शानदार कैच पकड़कर उस्मान ख्वाजा के शतक लगाने के सपने को तोड़ दिया। आउट होने के बाद ख्वाज़ा को भी यकीन नहीं हुआ कि बाबर ने वो कैच पकड़ लिया है और वो 3 सेकेंड तक बाबर आज़म को निहारते रहे।

Trending


बाबर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर ख्वाजा की इस शानदार पारी की बात करें तो उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरुन ग्रीन 20 और एलेक्स कैरी 8 रन बनाकर नाबाद हैं।

अब इस टेस्ट का दूसरा दिन काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 300 से पहले ऑलआउट कर लिया तो बाबर आज़म की टीम की पकड़ इस मैच पर मज़बूत हो जाएगी। ऐसे में फैंस के नज़रिए से देखें तो इस मैच में दूसरे दिन काफी मज़ा आने वाला है।


Cricket Scorecard

Advertisement