ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन संभली हुई शुरुआत की और स्टंप्स तक पांच विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए। पहले तीन ओवरों में दो विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में नजर आ रही थी लेकिन उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से टीम की नाव को डूबने नहीं दिया।
हालांकि, जिस तरह से शानदार खेल दिखाने के बाद ख्वाजा 91 रन बनाकर आउट हुए उसने फैंस को मायूस कर दिया। ऐसा लग रहा था कि ख्वाजा इस सीरीज में एक और शतक आसानी से पूरा कर लेंगे लेकिन साजिद खान की गेंद पर बाबर आज़म ने शानदार कैच पकड़कर उस्मान ख्वाजा के शतक लगाने के सपने को तोड़ दिया। आउट होने के बाद ख्वाज़ा को भी यकीन नहीं हुआ कि बाबर ने वो कैच पकड़ लिया है और वो 3 सेकेंड तक बाबर आज़म को निहारते रहे।
बाबर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर ख्वाजा की इस शानदार पारी की बात करें तो उन्होंने 219 गेंदों का सामना करते हुए 91 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरुन ग्रीन 20 और एलेक्स कैरी 8 रन बनाकर नाबाद हैं।
Babar, oh Babar!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2022
Phenomenal effort by the skipper and @SajidKhan244 gets the prize. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/Nzfye4YxTe