T20I Tri-Series 2022: मोहम्मद रिजवान और वसीम जूनियर ने मचाया धमाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनो (Image Source: Twitter)
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाबाद अर्धशतक औऱ मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (New Zealand T20I Tri-Series 2022) के पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने 167 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर लिटन दास और अफीफ हुसैन ने मिलकर पारी संभालने की कोशिश की और तीसरे विरेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई औऱ अगले 14 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। दास ने 26 गेंदों में 35 रन और हुसैन ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए।