Advertisement
Advertisement
Advertisement

T20I Tri-Series 2022: मोहम्मद रिजवान और वसीम जूनियर ने मचाया धमाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से हराया

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाबाद अर्धशतक औऱ मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (New Zealand T20I...

Advertisement
T20I Tri-Series 2022: मोहम्मद रिजवान और वसीम जूनियर ने मचाया धमाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनो
T20I Tri-Series 2022: मोहम्मद रिजवान और वसीम जूनियर ने मचाया धमाल, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनो (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 07, 2022 • 11:58 AM

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के नाबाद अर्धशतक औऱ मोहम्मद वसीम जूनियर (Mohammad Wasim Jr) की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को क्राइस्टचर्च में खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज (New Zealand T20I Tri-Series 2022) के पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने 167 रनों के जवाब में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 07, 2022 • 11:58 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और 37 रन के कुल स्कोर पर दोनों ओपनर आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर लिटन दास और अफीफ हुसैन ने मिलकर पारी संभालने की कोशिश की और तीसरे विरेट के लिए 40 रन जोड़े। इसके बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई औऱ अगले 14 रन के अंदर 4 विकेट गिर गए। दास ने 26 गेंदों में 35 रन और हुसैन ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए।  

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए यासिर अली ने 21 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनके साथ नहीं टिका।

पाकिस्तान के लिए वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज के 2 विकेट, शाहनवाज दहानी, हारिस रऊफ औऱ शादाब खान ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। रिजवान ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 50 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। शान मसूद ने 31 रन और बाबर आजम ने 22 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने दो विकेट, वहीं हसन महमुद,नसुम अहमद औऱ मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Also Read: Live Cricket Scorecard

टी-20 सीरीज का अगला मैच शनिवार (8 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच क्राइस्टचर्च के मैदान पर ही खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement