कार्डिफ, 4 सितम्बर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान ने शोएब मलिक (77) और सरफराज अहमद (90) की बेहतरीन पारियों की बदौलत रविवार को सोफिया गरडस स्टेडियम में हुए पांचवें अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दे दी और पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप से खुद को बचा लिया। शुरुआती चारों मैच में इंग्लैंड विजेता रहा। पाकिस्तान ने इंग्लैंड से मिले 303 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को छह विकेट खोकर 10 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। #BREAKING: पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले विकेटकीपर बने।
पाकिस्तान 100 रन के भीतर शर्जील खान (10), बाबर आजम (31) और कप्तान अजहर अली (33) के विकेट गंवा चुका था और बड़े लक्ष्य के आगे ढेर होता नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद शोएब और सरफराज ने चौथे विकेट के लिए 163 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की आस जगा दी।
सरफराज ने 73 गेंदों पर तेज पारी खेलते हुए 10 चौके और एक छक्का लगाया तथा 240 के कुल योग पर पवेलियन लौटे, जबकि शोएब ने 80 गेंदों की संयम भरी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए तथा 256 के योग पर पवेलियन लौटे। Photos: मिलिए क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ से, आपका दिल मचल जाएगा।