मोहम्मद हफीज की धमाकेदार पारी और वहाब रियाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। हफीज को उनकी विजय पारी औऱ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
पाकिस्तान के 190 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन ही बना सकी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और फखर जमान (1) और कप्तान बाबर आजम (21) की सलामी जोड़ी कुल 32 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के हैदर अली ने मोहम्मद हफीज के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 100 रन जोड़े।