बाबर आजम औऱ मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (24 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 29 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, इससे पहले वनडे वर्ल्ड में सात बार और टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी। 1992 वनडे वर्ल्ड कप में से शुरू हुए भारत के जीत के सिलसिले को पाकिस्तान ने आखिरकार खत्म कर दिया।
पहली बार भारतीय टीम टी-20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से हारी है और पहली बार पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में 10 विकेट से कोई मुकाबला जीती है।
भारत के 151 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए ही जीत हासिल कर ली। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 79, वहीं बाबर आजम ने 52 गेंदों छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े, जो भारत के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में खेली गई सबसे बड़ी पारी है।