SA vs PAK: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली दूसरी टीम बनी
फखर जमान (101) के शानदार शतक और कप्तान बाबर आजम (94) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराकर तीन मैचों
फखर जमान (101) के लगातार दूसरे शतक और कप्तान बाबर आजम (94) की शानदार पारियों के दम पर पाकिस्तान ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर के 104 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 101 रन और बाबर के 82 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 94 रनों के दम पर 50 ओवर में सात विकेट पर 320 रन बनाए।
Trending
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जनेमान मलान के 81 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 70 रन की पारी के बावजूद 49.3 ओवर में 292 रन ही बना सकी। बाबर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और फखर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। देखें पूरा स्कोरकार्ड
साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में पाकिस्तान की यह दूसरी वनडे सीरीज जीत है। पाकिस्तान ने 2013-14 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती थी।