Pakistan beat west indies by 143 runs first t20 international ()
2 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। शोएब मलिक की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 143 रन से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान के 203 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 13.4 ओवरों में सिर्फ 60 रन पर ही ढेर हो गई।
रनों के लिहाज से यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी औऱ पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शोएब मलिक (14 गेंदों में 37 रन) की तूफानी पारी, हुसैन तलत (41 रन) और कप्तान सरफराज अहमद (38 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसन पर 203 रन बनाए।