Advertisement

'लोगों ने कहा कि हम 350 रन को चेज नहीं कर सकते', बाबर आजम ने किया कटाक्ष

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान टीम पर तंज कसने वाले क्रिटिक्स पर कटाक्ष दिया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है।

Advertisement
Cricket Image for 'लोगों ने कहा कि हम 350 रन को चेज नहीं कर सकते', बाबर आजम ने किया कटाक्ष
Cricket Image for 'लोगों ने कहा कि हम 350 रन को चेज नहीं कर सकते', बाबर आजम ने किया कटाक्ष (Babar Azam)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jun 14, 2022 • 07:10 PM

पाकिस्तान की टीम बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में शानदार क्रिकेट खेल रही है। बाबर आजम की कप्तानी में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बीते कुछ वक्त में पाक टीम को काफी सफलता भी मिली है। पाकिस्तान ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने बड़ी बात कही है। आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए बाबर ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि पाकिस्तान वनडे मैचों में 350 रनों वाले टारगेट को नहीं प्राप्त कर सकती।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
June 14, 2022 • 07:10 PM

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके हमने आलोचकों को गलत साबित कर दिया है। बाबर आजम ने कहा, 'हमने इस बारे में बात की कि हमें अलग तरह का क्रिकेट खेलने की जरूरत है। हमने पॉजिटिव क्रिकेट खेला है। लोगों ने कहा कि हम 350 का पीछा नहीं कर सकते लेकिन हमने (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) किया।'

Trending

100% देने पर भी आपको हमेशा रिजल्ट नहीं मिलता
बाबर आजम ने आगे कहा, 'हमारी गेंदबाजी ने भी डिफेंड किया है। उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है। 100% देने पर भी आपको हमेशा परिणाम नहीं मिलता है। कभी-कभी आपको यह स्वीकार करना पड़ता है कि आप जो करते हैं उसे उस तरह से एक्सिक्यूट नहीं किया जा सकता जैसा आप चाहते थे। मैं केवल अपनी टीम से एफर्ट की मांग कर सकता हूं। वे ऐसा कर रहे हैं। इसलिए रिजल्ट हमारे सामने है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babar Azam (@babarazam)

बाबर आजम ने बताई टीम की कमी
हमें अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। हम अभी भी गुच्छों में विकेट खो देते हैं जो हमें बैकफुट पर ढकेलता है। यहां खिलाड़ियों को बेहतर एकाग्रता की जरूरत है। यहां पर हम काम कर सकते हैं। फील्डिंग में सुधार हुआ है, लेकिन हमारी बॉडी लेंग्वेज तब भी गिर जाती है जब सामने वाली टीम एक अच्छी साझेदारी कर लेती है। ये एक ऐसी चीज है जहां हम सुधार कस सकते हैं।'

यह भी पढ़ें: 5 क्रिकेटर्स जिनपर लगा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी

Advertisement

Advertisement