Najam Sethi ()
नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले अध्यक्ष के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नजम सेठी को नामित कर सकता है।
पीसीबी के बोर्ड आफ गवर्नर्स की हाल में हुई बैठक में आईसीसी अध्यक्ष पद के नामांकन के लिये सिफारिश करने के लिये समिति गठित की गयी। सूत्रों के अनुसार, ‘‘समिति का गठन केवल बहाना था क्योंकि बैठक में सेठी के नामांकन पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उन्होंने भी इस पद के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखायी है। इसके लिये हालांकि प्रधानमंत्री की मंजूरी मिलना जरूरी है।"
हाल ही में नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटे हैं.