अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। 28 साल के आमिर ने संन्यास के फैसले से सभी कौ चौंका दिया था। आमिर के सन्यास पर मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने राय रखी थी जिसपर अब आमिर ने रिएक्ट किया है।
मोहम्मद हफीज ने आमिर के रिटायरमेंट के सवाल पर बोलते हुए कहा था, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और मेरी राय में, व्यक्तिगत निर्णयों का सम्मान किया जाना चाहिए। यदि कोई पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता है, तो जैसा उसका फैसला।'
हफीज के इस कमेंट पर आमिर ने रिएक्ट किया है। आमिर ने हफीज पर हमला बोलते हुए कहा, 'आप गलत हैं भाई। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता हूं। मैंने कहा कि मैं इस मैनेजमेंट के साथ पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकता हूं। आप अभी पाकिस्तान के लिए अच्छा कर रहे हैं, इसलिए इसका आनंद लें।'