Advertisement

दूसरे टी- 20 में भी पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ जीत, वेस्टइंडीज 82 रन से हरी

कराची, 3 अप्रैल | बाबर आजम (97) के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में 82 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय

Advertisement
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 03, 2018 • 04:50 PM

कराची, 3 अप्रैल | बाबर आजम (97) के शानदार अर्धशतक के बाद अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में 82 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 03, 2018 • 04:50 PM

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

Trending

सोमवार रात नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर वेस्टइंडीज की टीम को 19.2 ओवर में 123 रन पर समेटकर 82 रनों से मैच जीत लिया। मेजबान पाकिस्तान ने पहला मैच रिकॉर्ड 143 रन से जीता था। 

आजम ने 58 गेंदों पर 97 रन में 13 चौके और एक छक्का लगाया। हुसैन तलत ने 41 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के के दम पर 63 रन की पारी खेली। आसिफ अली ने 14 और शोएब मलिक ने नाबाद 17 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज के लिए चाडविक वाल्टन ने 29 गेंदों पर 5 पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे सर्वाधिक 40 रन का योगदान दिया। कप्तान जेसन मोहम्मद ने 15 और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 21 रन बनाए। 

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने 22 रन पर 3 विकेट, शादाब खान ने 23 रन पर दो विकेट और हुसैन तलत ने 12 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा मोहम्मद नवाज और हसन अली को 1-1 विकेट मिला। 

Advertisement

Advertisement