Advertisement

वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका

दुबई, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में पहली बार नौवें स्थान पर फिसल गई है। यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे खराब एकदिवसीय रैंकिंग है। हाल ही

Advertisement
आईसीसी
आईसीसी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 06, 2016 • 10:38 PM

दुबई, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में पहली बार नौवें स्थान पर फिसल गई है। यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे खराब एकदिवसीय रैंकिंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी जिसका सीधा असर उसकी रैंकिंग पर हुआ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 06, 2016 • 10:38 PM

श्रृंखला से पहले पाकिस्तान के 87 अंक थे और अब उसके 86 अंक हैं। वह आठवें स्थान की टीम वेस्टइंडीज से आठ अंक पीछे है। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।

Trending

पाकिस्तान को आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाएं खेलनी हैं और 2019 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।

इंग्लैंड मेजबान होने के नाते अगर 30 सितंबर 2017 तक सातवें स्थान पर रहता है तो वह विश्व कप के लिए सीधे-सीधे क्वालिफाई कर जाएगा। वहीं बाकी दो टीमों को 2018 में होने वाले 10 टीमों के क्वालीफायर टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा। मैक्सवेल के तुफान में उड़ा श्रीलंका, बना टी-20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।

भारत एकदिवसीय टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर कायम है। वहीं आस्ट्रेलिया पहले और न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement