आईसीसी ()
दुबई, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): पाकिस्तान क्रिकेट टीम मंगलवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में पहली बार नौवें स्थान पर फिसल गई है। यह पाकिस्तान की अब तक की सबसे खराब एकदिवसीय रैंकिंग है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान को 1-4 से बुरी तरह हार झेलनी पड़ी जिसका सीधा असर उसकी रैंकिंग पर हुआ।
श्रृंखला से पहले पाकिस्तान के 87 अंक थे और अब उसके 86 अंक हैं। वह आठवें स्थान की टीम वेस्टइंडीज से आठ अंक पीछे है। मैक्सवेल ने ली श्रीलंका की क्लास, बना डाला टी- 20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड।
पाकिस्तान को आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाएं खेलनी हैं और 2019 में होने वाले आईसीसी विश्व कप में सीधे प्रवेश पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।