एशिया कप में आज यानि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। इस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार था। बीते समय में भारतीय खेमे से कई वीडियों सामने आए जिसमें पाकिस्तानी फैंस को भारतीय खिलाड़ियों से मिलता देखा गया और अब ऐसा ही एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के फैंस ने रोहित शर्मा से पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के खिलाफ अपने हाथ हल्के रखने की अपील कर दी है।
जी हां, पाकिस्तानी फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा से अपने गेंदबाज़ों के खिलाफ नम्र व्यवहार रखने की अपील की है। दरअसल, पत्रकार विमल कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह पाकिस्तान के फैंस के साथ सवाल जवाब करते नज़र आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी फैंस ने रोहित के साथ अपनी मुलाकात पर खुशी जाहिर की।
फैंस ने कहा, 'रोहित शर्मा की 10-15 साल से जैसी क्लास रही है वैसा ही इनका केरेक्टर भी है। मैंने उनसे कहा मैं पाकिस्तानी हूं और वो हमसे मिलने आ गए। उन्होंने हमे गले भी लगाया, हमने उनसे बातचीत की। मैंने कहा हमारे गेंदबाज़ नए हैं, शाहीन और आमिर भाई नहीं हैं तो अपना हाथ थोड़ा हल्का रखना।'