टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए और आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होते ही पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके देश में हाहाकार मच गया है और पूर्व क्रिकेटर्स के साथ-साथ कई पत्रकार भी आईसीसी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में एक पत्रकार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो यूएसए के ग्राउंड स्टाफ पर अपना गुस्सा निकाल रहा है।
इस पत्रकार ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लॉडरहिल मैदान के स्थानीय ग्राउंड स्टाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर आउटफील्ड को गीला किया, ताकि यूएसए को सुपर 8 चरण में आगे बढ़ने में मदद मिले, जिससे पाकिस्तान के क्वालीफिकेशन की संभावनाएं खतरे में पड़ जाएं। पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जबकि भारत और यूएसए दो टीमें हैं जो आधिकारिक तौर पर ग्रुप ए से सुपर 8 चरण में आगे बढ़ गई हैं।
ये वायरल वीडियो एक पाकिस्तानी पत्रकार का है, जो आधिकारिक मीडियाकर्मी के रूप में यूएसए में है। इस क्लिप में ये पत्रकार लॉडरहिल स्थल पर मौजूद यूएसए के स्थानीय ग्राउंड स्टाफ पर अपनी तैयारियों के बारे में अनभिज्ञता का आरोप लगा रहा है। ये पत्रकार कह रहा है कि यूएसए ग्राउंड स्टाफ के स्थानीय कर्मचारी आउटफील्ड में पानी की बोतलें डाल रहे थे और ग्राउंड को और गीला कर रहे थे। इस वायरल वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Groundstaff intentionally making USAs Qualification easier.. pic.twitter.com/oSNDCR9Ysu
— Sohaib Iqbal (@Sohaib_Iqbaal) June 14, 2024