WATCH: पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी, धोनी भी आते तो भी कुछ नहीं कर सकते थे - सना मीर (Image Source: Google)
पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। अपने ही घर में हो रही इस बड़ी आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम ने अपने पहले दोनों मुकाबले गंवा दिए—19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार और फिर 23 फरवरी को दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों करारी शिकस्त। पाकिस्तान की हार का सिलसिला यहीं नहीं रुका, जब न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराया, तो इसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
अब इस पर प्रतिक्रियाएं आनी लाज़मी थीं, और पाकिस्तान की पूर्व महिला कप्तान सना मीर ने भी टीम सिलेक्शन को लेकर करारा तंज कसा है। उनका कहना है कि पाकिस्तान की हालत इतनी खराब है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी इसे नहीं बचा सकते थे।
VIDEO