किसी समय पाकिस्तानी गेंदबाज़ी की रीढ़ रहे वहाब रियाज इस समय दुनियाभर की लीग्स में खेलकर अपना गुज़ारा कर रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 104 मुकाबले खेल चुके वहाब रियाज (Wahab Riaz) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह थोड़ी अलग है।
दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सड़क पर चने बेचते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आपने अभी तक ये वीडियो नहीं देखा है तो आप भी देखना चाहेंगे कि आखिर उनके साथ ऐसा क्या हुआ जो वो चने बेचने लगे क्योंकि एक साल पहले ही उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
इस वीडियो को वहाब रियाज ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘चने वाला’ बताया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से ऑर्डर देने को भी कहा है। हालांकि, ये मामला सीरियस नहीं है यानि की इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है, जिसे जानने के बाद आप हंस पड़ेंगे।