पाकिस्तान के खिलाड़ियों को अक्सर ही भारतीय खिलाड़ियों पर कुछ ना कुछ बयान देते हुए सुना गया है। इस कड़ी में अब एक बार फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ सोहेल खान ने अपना नाम शामिल करा लिया है। सोहेल ने कई मौकों पर विराट कोहली पर तीखी टिप्पणी की है और इस बार उन्होंने उमरान मलिक को घेरा है। दरअसल, इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने उमरान मलिक की तुलना पाकिस्तान के डोमेस्टिक खिलाड़ियों से कर दी है।
सोहेल खान ने द नादिर अली पोडकास्ट में बातचीत करते हुए उमरान मलिक पर बयान दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उमरान मलिक एक अच्छा गेंदबाज है। मैंने उमरान के 1-2 मैच देखे हैं। वह तेज दौड़ता है और अन्य चीजों को भी जांचता रहता है। लेकिन अगर आप 150-155 kph से अधिक रफ्तार वाले तेज गेंदबाजों के बारे में सोचते हैं, तो मैं अभी 12-15 खिलाड़ियों की गिनती कर सकता हूं, जो टेप-बॉल क्रिकेट खेलते हैं। यदि आप लाहौर कलंदर्स द्वारा आयोजित ट्रेल्स पर जाएं, तो आपको कई खिलाड़ी मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: 'बेटे जब आप अंडर-19 खेल रहे थे तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था, मैंने विराट से ऐसा ही कहा'