पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास,घरेलू क्रिकेट में लिए हैं 900 से ज्यादा विकेट
10 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने बुधवार (10 अक्टूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि वह अभी घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। रहमान ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए
10 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान ने बुधवार (10 अक्टूबर) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। हालांकि वह अभी घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। रहमान ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी।
साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ यूएई में खेली गई टेस्ट सीरीज में हुए वाइटवॉश करने में अहम किरदार निभाया था। उन्होंने इस सीरीज में 19 विकेट हासिल किए थे।
Trending
पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है औऱ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 900 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
रहमान 2011 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा थे, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों से उन्हें बाहर कर दिया गया था। उन्होंनें पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2014 में खेला था।
अब्दुर रहमान ने पाकिस्तान के लिए 22 टेस्ट में 99 विकेट, 31 वनडे मैचों में 30 विकेट और 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 11 विकेट हासिल किए।