SL vs ZIM Match Prediction, Pakistan T20I Tri-Series 5th Match: पाकिस्तान टी20 ट्राई नेशन सीरीज का पांचवां मुकाबला श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच मंगलवार, 25 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 06:30 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि जब मौजूदा ट्राई सीरीज में पिछली बार इन दोनों ही टीमों की आपस में टक्कर हुई थी जब जिम्बाब्वे ने 163 रनों का लक्ष्य डिफेंड करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से धूल चटाई थी। बताते चले कि जिम्बाब्वे की टीम ट्राई सीरीज की पॉइंट्स टेबल पर 3 मैचों में 1 जीत और 2 हार के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए तो जीत का खाता भी नहीं खुला है और वो 2 मैचों में 2 हार का सामना करके पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे तीसरे पायदान पर बनी हुई है।
SL vs ZIM T20: मैच से जुड़ी जानकारी