Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की वाइफ साथ यात्रा नहीं करेंगी

24 मई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि उसके खिलाड़ियों का ध्यान आगामी विश्व कप पर केंद्रित रहे इसलिए इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 24, 2019 • 11:55 AM
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की वाइफ साथ यात्रा नहीं करेंगी Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लिया फैसला, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की वाइफ साथ यात्रा नहीं करेंगी Images (Twitter)
Advertisement

24 मई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चाहता है कि उसके खिलाड़ियों का ध्यान आगामी विश्व कप पर केंद्रित रहे इसलिए इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के सदस्य उनके साथ मौजूद नहीं होंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई सीरीज के बाद यह फैसला लिया गया। पीसीबी ने सीरीज के दौरान खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और परिवार के सदस्यों को साथ लाने की इजाजत दे दी थी। 

'क्रिकइंफो' के अनुसार, पीसीबी की नई नीति के तहत किसी भी खिलाड़ी के परिवार के सदस्य को अगर टूर्नामेंट के दौरान यात्रा करनी है तो उन्हें खुद ही व्यवस्था करनी होगी। 

हरिस सोहेल को छोड़कर सभी पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर नई नीति लागू है। सोहेल को व्यक्तिगत करणों के चलते अनुमति दी गई है।

यह नई नीति मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है। इससे पहले, अगर पाकिस्तान के खिलाड़ी बोर्ड से आग्रह करते थे तो उनकी पत्नियों को होटल के कमरे साझा करने की अनुमति दी जाती थी। 

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में हुई पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को 4-0 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। विश्व कप के अपने पहले मैच पाकिस्तान 31 मई को नॉटिंघम में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement