19 फरवरी से आईसीसी के मेल्टी नेशन टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज होने वाला है, जिसमें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भी भिड़ंत होगी। आपको बता दें कि ये महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा जिससे पहले पाकिस्तानी विस्फोटक बैटर फखर ज़मान (Fakhar Zaman) ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए ये खुलासा किया है कि अगर मौका मिले तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) में से किसके साथ बैटिंग पार्टनरशिप करना चाहेंगे।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एक पत्रकार ने फखर ज़मान से सवाल करते हुए पूछा कि अगर आपको मौका मिले तो आप विराट कोहली या रोहित शर्मा में से किसके साथ बैटिंग पार्टनरशिप करना चाहोगे? यहां फखर ने महज़ एक सेकेंड में अपना जवाब दे दिया और इंडियन कैप्टन रोहित शर्मा का नाम लिया।
उन्होंने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को चुनूंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ओपनर भी है। वो मेरे लिए बैटिंग आसान कर देंगे। विराट कोहली वन डाउन बैटिंग करते हैं और मैं ओपनर हूं, इसलिए मैं एक ओपनर को भी चुनूंगा।' आपको याद दें कि फखर ज़मान वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के मुंह से जीत खींच निकाली थी।
Sports Yaari World Exclusive
— Sports Yaari (@YaariSports) February 10, 2025
Pakistani opener Fakhar Zaman chooses Rohit Sharma over Virat Kohli#SportsYaari #exclusive pic.twitter.com/J4UDJjfcpT