BREAKING: पांड्या बंधुओं के बीच हुआ झगड़ा, ट्विटर पर निकाली भड़ास
मई 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पांड्या ब्रदर्स यानी कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अपने परफॉर्मेंस की वजह से खासा चर्चा में हैं। लेकिन अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर
मई 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पांड्या ब्रदर्स यानी कि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या अपने परफॉर्मेंस की वजह से खासा चर्चा में हैं। लेकिन अब सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दोनों भाईयों के बीच झगड़े की खबर सामने आई है। जी हां, रविवार दोपहर हार्दिक पांड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा कि – कभी कभार आपकी जिन्दगी जो लोग आपके बेहद करीब होते हैं वे आपको सबसे ज्यादा निराश कर जाते हैं। यह सही नहीं है भाई। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Sometimes in life, people closest to you end up disappointing you the most. Not cool, bro!
Trending
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 14, 2017
हार्दिक पांड्या के ट्वीट के बाद बड़े भाई क्रुणाल ने तुरन्त छोटे भाई के ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा- ये शुरूआत से ही नहीं होना चाहिए था। मैं बड़ा भाई हूं, ये जान लो। इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ।
@hardikpandya7 .@hardikpandya7, this shouldn't have happened in the first place. I am bade bhaiyya for a reason. Let's not make this a big issue!
— krunal pandya (@krunalpandya24) May 14, 2017
आपको बता दे अभी हाल ही में दोनों भाईयों ने मुंबई में घर खरीदा था। उस मौके पर उनके पिता ने कहा था कि मुंबई में ये हमारा पहला घर है। हम बहुत खुश हैं क्योंकि ये हमारे दोनों बेटों ने खरीदा है। हाल ही में गृह प्रवेश आयोजित किया था। यह पूरी तरह से फर्निश्ड दो बेड रूम का अपार्टमेंट है। और हमारे दोनों बेटे यहां शाति से रह सकते हैं। बड़ौदा से आकर यहां रहने की अभी कोई प्लानिंग नहीं है। लेकिन जब भी हम मुंबई में होंगे, यहां जब तक चाहें रह सकते हैं।
गौरतलब है कि चोट से उबरते के साथ ही वापसी करते हुए शनिवार को क्रुणाल पांड्या ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार खेल का मुजाएरा पेश किया।
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने साल 2015 में 10 लाख रूपये में खरीदा था। साल 2016 में उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या को 2 करोड़ रूपये में खरीदा था।