1 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम में वापसी करने के बाद अच्छी परफॉर्मेंस देने के बाद भी पार्थिव पटेल चयनकर्ताओं का दिल जीतने में असफल रहे और टीम से बाहर हो गए। पार्थिव पटेल आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट मैच साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। साल 2016 के इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पार्थिव पटेल को साहा को चोटिल होने के बाद टीम में जगह दी गई थी लेकिन जैसे ही साहा फिट हुए पार्थिव पटेल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
ऐसे में पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर काफी कुछ कहा है। पटेल ने कहा कि मैनें केवल 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि जब आप अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत करते हैं तो अपने करियर को लेकर ज्यादा नहीं सोचते हैं।
ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS