चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। आईसीसी का ये बड़ा मल्टी नेशन टूर्नामेंट 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा, जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को सबसे बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। ICC ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चैंपियंस ट्रॉफी के बाहर होने की जानकारी दी है। आईसीसी ने बताया है कि पैट कमिंस अपने टखने की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं जिस वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं दूसरी तरफ जोश हेजलवुड जो कि हिप इंजरी से परेशान हैं, वो भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाए हैं।
आपको बता दें कि सिर्फ पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ही नहीं, बल्कि मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श के रूप में भी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है। मिचेल मार्श भी इंजर्ड होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं, वहीं मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से अपने ODI रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है जिस वजह से वो चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेलेंगे।
No Pat Cummins
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 6, 2025
No Josh Hazelwood
No Mitchell Marsh
No Cameron Green
No Marcus Stoinis
Plenty of problems for Australia ahead of the Champions trophy! pic.twitter.com/K0DN0ptdGU