WATCH: विराट के आउट होते ही खामोश हो गए 1 लाख 30 हज़ार फैंस, कमिंस ने जो बोला था वो सच में कर दिखाया
भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले पैट कमिंस ने कहा था कि वो चाहेंगे कि अहमदाबाद में फैंस को खामोश करके रखें और उन्होंने मैच में ऐसा करके भी दिखा दिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से पहले कहा था कि वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद 1 लाख 30 हज़ार फैंस को खामोश करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे और जब वो फाइनल के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने जो बोला था उसे कर भी दिखाया। कमिंस ने सबसे पहले श्रेयस अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई और उसके बाद विराट कोहली को आउट करके फैंस के होश उड़ा दिए।
29वें ओवर की तीसरी गेंद पर कमिंस ने कोहली को बोल्ड कर दिया और जैसे ही कोहली की गिल्लियां बिखरी पूरे स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया और ऑस्ट्रेलियाई खेमे में जश्न का माहौल था। खुद विराट कोहली भी काफी निराश दिखे क्योंकि वो थर्डमैन की तरफ सिंगल के लिए खेलना चाहते थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स में जा घुसी और उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा।
Trending
विराट ने आउट होने से पहले 63 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। कमिंस की इस शानदार गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो धीमी पिच पर फिलहाल कंगारू गेंदबाजों का बोलबाला दिख रहा है। ताजा समाचार लिखे जाने तक भारत ने 36 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर सूर्यकुमार यादव के साथ केएल राहुल अर्द्धशतक बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अब इन दोनों के कंधों पर होगी।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारत के टॉप ऑर्डर को जल्दी समेट दिया। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
Also Read: Live Score
Australia : ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड