5 इनिंग, 22 रन, और 3 विकेट! Pat Cummins को मिल गया है Rishabh Pant का तोड़
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के सामने संघर्ष कर रहे हैं। पिछली पांच इनिंग में से तीन इनिंग में पैट कमिंस ने ही ऋषभ पंत को आउट किया है।
Rishabh Pant vs Pat Cummins: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कोई भी मुकाबला अपने दम पर पलट सकते हैं। ये धाकड़ बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में तो और भी ज्यादा दमदार नज़र आता है, हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुछ अलग देखने को मिला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत संघर्ष कर रहे हैं और उनकी पिछली पांच टेस्ट इनिंग के आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को उनका तोड़ मिल गया है।
जी हां, ऐसा ही है। BGT 2024-25 से पहले टेस्ट क्रिकेट में जब-जब पंत और कमिंस आमने-सामने आए थे तब-तब विकेटकीपर बैटर ने डोमिनेट किया था। हालांकि अब हालात बदल चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों की आपसी टक्कर में पिछली पांच पारियों के दौरान ऋषभ पंत पैट कमिंस के सामने 41 बॉल का सामना करके सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इसी बीच पैट कमिंस ने उनका तीन बार शिकार किया है। गाबा टेस्ट की पहली इनिंग में भी ऐसा ही देखने को मिला।
Trending
Massive Blow!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 16, 2024
Live #AUSvIND Scores @ https://t.co/xO13ilRfND pic.twitter.com/dT9aLBQwMN
मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पंत ने कमिंस के खिलाफ टेस्ट में 11 इनिंग में बैटिंग करते हुए 141 बॉल खेली थी औऱ बिना एक भी बार अपना विकेट खोए 91 रन ठोके थे। लेकिन अब कुल मिलाकर इस जंग में पंत नहीं बल्कि कमिंस डोमिनेट कर रहे हैं जो कि टीम इंडिया के लिए परेशानी की वजह बन चुका है। इस सीरीज में ऋषभ पंत ने 37, 01, 21, 28, और 09 का स्कोर किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर ब्रिसबेन टेस्ट की तो फिलहाल ये मैच बारिश के कारण रुका हुआ है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में 4 विकेट खोकर 48 रन बना चुकी है। इससे पहले मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने भी 70 रन बनाए। इन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 445 रन जोड़े थे।