वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद पैट कमिंस ने इन 3 खिलाड़ियों को दिया श्रेय, जमकर की तारीफ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल अंतर से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गयी जिसने आईसीसी के सारे खिताब अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल अंतर से हार का स्वाद चखा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ऐसी पहली टीम बन गयी जिसने आईसीसी के सारे खिताब अपने नाम कर लिया। ये उनका ओवरऑल 9वां आईसीसी खिताब है। मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा कि सभी ने अपनी भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई।
चैंपियन बनने के बाद पैट कमिंस ने कहा, "हमने इसका पूरा फायदा उठाया (टॉस हारकर)। हम निश्चित रूप से गेंदबाजी करने जा रहे थे। ट्रैविस और स्मिथ ने जिस तरह से साझेदारी की, उन्होंने हमें एक बेचैन सुबह के बाद आराम दिया। कुछ साल पहले एशेज के साथ शुरू हुए इस पूरे अभियान में वह (हेड) शानदार रहे हैं। वह सीधे गेंदबाजों पर दबाव डालता है और अचानक आप सोचते हैं कि विकेट लेने के बजाय रन कैसे बनाए जाएं। हमने पहले दिन ऐसा महसूस किया कि हम मैच में टॉप पर हैं। जब इसकी गिनती हुई, तो हमने वास्तव में अच्छा खेला। हम वास्तव में मैच को आगे बढ़ा सकते थे, हमारा सबसे अच्छा दिन नहीं था और भारत को वापस अंदर जाने दिया। अधिकांश हिस्सों में, हम कंट्रोल में थे। बोलैंड - वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है। वह अभी भी मेरे पसंदीदा बने हुए है।"
Trending
उन्होंने आगे कहा, "सभी ने अपनी भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई। एक ब्रेक से बाहर आकर, हर किसी ने स्विच किया जब यह मायने रखता था। हर कोई वास्तव में अच्छा खेला और इससे पहले कि हम अपना ध्यान (एशेज की ओर) मोड़ें, हम कुछ वर्षों तक इसका स्वाद चखेंगे। यह हमारा पसंदीदा प्रारूप है, हम टेस्ट क्रिकेट देखते हुए बड़े हुए हैं। यह आपको चुनौती देता है। जब आप जीतते हैं, तो यह वह प्रारूप होता है जिससे आपको सबसे अधिक संतुष्टि मिलती है। हमें खेलना बहुत पसंद है।"
ऑस्ट्रलिया की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 121.3 ओवरों में 469 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाये। उन्होंने 174 गेंद का सामना करते हुए में 25 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने 268 गेंद का सामना करते हुए 121 रन की शतकीय पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए। वहीं एलेक्स केरी ने 69 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। वहीं एक विकेट रवींद्र जडेजा अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे।
भारत अपनी पहली पारी में 69.4 ओवरों में 296 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकले। उन्होंने 129 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंद का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा ने 51 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट कप्तान पैट कमिंस ने लिए। वहीं 2-2 विकेट मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 84.3 ओवर में 8 विकेट खोकर 270 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और 443 रन की लीड बना ली। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एलेक्स केरी ने बनाये। उन्होंने 105 गेंद में 8 चौको की मदद से नाबाद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्टार्क ने 57 गेंद में 7 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों ने 93 (120) रन की साझेदारी की।
वहीं मार्नस लाबुशेन ने 126 गेंद में 4 चौको की मदद से 41 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 47 गेंद में 34 रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। स्मिथ और लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए 62 (96) रन की साझेदारी निभाई। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा के खाते में गए। उनके अलावा 2 विकेट उमेश यादव और मोहम्मद शमी अपने नाम करने में कामयाब रहे। वहीं एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
भारत अपनी दूसरी पारी में 63.3 ओवरों में 234 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले। उन्होंने 78 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 49 रन की पारी खेली। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 108 गेंद का सामना करते हुए 7 चौको की मदद से 46 रन की पारी खेली। रहाणे और रोहित ने 86 (157) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 60 गेंद का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्पिनर नाथन लियोन ने अपने नाम किये। वहीं तीन विकेट तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड लेने में सफल रहे। इसके अलावा मिचेल स्टार्क 2 विकेट लेने में सफल रहे। वहीं एक विकेट कप्तान पैट कमिंस ने चटकाया।