Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders, Dream 11 Team
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मोहली में शनिवार (1 अप्रैल) को खेला जाएगा। पिछले साल यह दोनों ही टीम टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहीं थीं, लेकिन नए सीजन में वह जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।
केकेआर को सीजन के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ और कप्तान श्रेयस अय्यर इंजर्ड हैं जिस वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं पंजाब किंग्स के स्टार विस्फोटक बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन भी पहला मुकाबला इंजरी के कारण मिस कर सकते हैं। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन आप आंद्रे रसेल पर दांव खेल सकते हो। आंद्रे रसेल ने एक आक्रमक बल्लेबाज़ हैं और वह आपको बैट और बॉल दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकते हैं। रसेल ने आईपीएल में 177.88 की स्ट्राइक रेट से कुल 2035 रन और 89 विकेट झटके हैं। उपकप्तान के तौर पर सिकंदर रजा या नितीश राणा पर दांव खेला जा सकता है।