ब्रिसबेन हीट को रौंदकर BBL 10 के फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स , चौथी बार होगी सिडनी सिक्सर्स से टक्कर
पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के दसवें सीजन के चैलेंजर मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के नियम के अनुसार ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 49 रनों से हरा दिया।
पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के दसवें सीजन के चैलेंजर मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के नियम के अनुसार ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 49 रनों से हरा दिया। पर्थ अब शनिवार (6 फरवरी) को फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम से भिड़ेगी। यह चौथी बार होगा जब दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
Trending
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम ने 18.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 6 छ्क्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 58 और मिचेल मार्श ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
Clash of the titans!
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2021
Bring on Saturday #BBL10 #BBLFinals pic.twitter.com/P8GZKURRRY
बारिश के कारण पर्थ की पारी में सिर्फ 18.1 ओवरों का ही खेल हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार ब्रिसबेन की टीम को जीत के लिए 18 ओवरों में 200 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन की टीम नियमित अंतराल में विकेट गवांती रही औऱ 18 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। टॉप स्कोरर रहे जो बर्न्स ने सबसे ज्यादा 38 रन की पारी खेली, वहीं कप्तान क्रिस लिन ने 22 रन बनाए।
पर्थ के लिए एरॉन हार्डी ने 3 विकेट, वहीं एंड्रयू टाई, फवाद अहमद और जेसन बेहरनडॉर्फ ने 2-2 विकेट अपने खाते में डाले।
So for the fourth time in ten seasons, Sydney Sixers and Perth Scorchers will face off in BBL Finals. Between them, the two teams have won five of the nine BBL titles so far.
— Deepu Narayanan (@deeputalks) February 4, 2021
MI and CSK faced off in finals of four of the 11 IPL seasons the latter featured in.#BBL10