Cricket Image for ब्रिसबेन हीट को रौंदकर BBL 10 के फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स , चौथी बार होगी ( Perth Scorchers, Photo Credit: Twitter)
पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) ने कैनबरा के मनुका ओवल स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग के दसवें सीजन के चैलेंजर मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के नियम के अनुसार ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) को 49 रनों से हरा दिया। पर्थ अब शनिवार (6 फरवरी) को फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम से भिड़ेगी। यह चौथी बार होगा जब दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ की टीम ने 18.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। टॉप स्कोरर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों में 5 चौकों और 6 छ्क्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। इसके अलावा कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने नाबाद 58 और मिचेल मार्श ने नाबाद 49 रन की पारी खेली।
Clash of the titans!
— KFC Big Bash League (@BBL) February 4, 2021
Bring on Saturday #BBL10 #BBLFinals pic.twitter.com/P8GZKURRRY