Cooper Connolly ने जड़ा तूफानी पचास,पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्क को हराकर की BBL 2025-26 की धम (Image Source: X.Com (Twitter))
Perth Scorchers vs Sydney Sixers Match Highlights: कूपर कोनोली (Cooper Connolly) के शानदार अर्धशतक के दम पर पर्थ स्कॉर्चर्स ने रविवार (14 दिसंबर) को पर्थ स्टेडियम में खेले गए बिग बैश लीग 2025-26 के पहले मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 5 विकेट से हरा दिया। बता दें कि बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटकार 11 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सिडनी सिक्सर्स 11 ओवर मे 5 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। जिसमें जैक एडवर्ड्स ने 21 गेंदों में नाबाद 46 रन और जोश फिलिप ने 18 गेंदों में 28 रन बीबीएल डेब्यू कर रहे पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम फ्लॉप रहे औऱ 5 गेदों पर 2 रन ही बना पाए।