ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड के लिए पहले 20 ओवरों में अच्छा तो क्या ही होना था बुरा और हो गया।
इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए और ज़मीन पर उनका सिर लगने के चलते उन्हें फील्ड से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद मेडिकल टीम ने उनकी जांच की जिसके बाद पाया गया कि वो बाकी के मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके बाद मोईन अली को कन्कशन सब्टिटियूट के रूप मेंं प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया है।
सॉल्ट के बीच मैच से बाहर होने के बाद ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करने के लिए कौन आता है। ताजा समाचार लिखे जाने तक ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी कर ली है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में अच्छी शुरुआत के बाद कितना बड़ा स्कोर बना पाती है।
Following a medical assessment, Moeen Ali has replaced Phil Salt as a Concussion Replacement.
— England Cricket (@englandcricket) November 22, 2022
Follow live: https://t.co/dY9VFzQyx6
#AUSvENG pic.twitter.com/9L5q4ym0Gq