Rashid Khan and Mohammad Nabi (IANS)
आफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी का मानना है कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में खेलने से उन्हें और उनके साथी राशिद खान को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी करने में मदद मिलेगी।यह दोनों खिलाड़ी इस समय सीपीएल में खेल रहे हैं।नबी सेंट लूसिया जॉक्स से खेल रहे हैं जबकि राशिद बारबाडोस ट्राईडेंट्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में दोनों सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं।
इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।
नबी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा की यूएई में अच्छी खासी क्रिकेट खेलने के बाद वो और राशिद इन पिचों के आदि हो गए हैं।