धोनी को दिया गया गलत आउट तो फैन्स ने इस तरह से अंपायर की लगाई क्लास
26 सितंबर। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की टीम को टाई से संतुष्ट होना पड़ा। अफगानिस्तान के राशिद खान ने जिस अंदाज में मैच को टाई कराया वो काफी दिनों तक याद किया जाएगा। इस टाई वाले मैच में जहां
26 सितंबर। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारत की टीम को टाई से संतुष्ट होना पड़ा। अफगानिस्तान के राशिद खान ने जिस अंदाज में मैच को टाई कराया वो काफी दिनों तक याद किया जाएगा।
इस टाई वाले मैच में जहां राशिद खान की आखिरी ओवर को याद किया जाएगा तो वहीं अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवाइट के द्वारा किए गए दो विदास्पद फैसले को भी याद किया जाएगा।
Trending
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
पहला जब धोनी को ग्रेगरी ब्रैथवाइट ने गलत आउट दिया तो वहीं दिनेश कार्तिक को भी गलत आउट दिया गया। ग्रेगरी ब्रैथवाइट के द्वारा किए गए इन दो फैसलों ने भारत की टीम को जीत से दूर रखा।
आपको बता दें कि अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवाइट के फैसलो के बाद ट्विटर पर फैन्स काफी नाराज हुए और यहां तक कह डाला गया कि ग्रेगरी ब्रैथवाइट को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा जा सके।
गौरतलब है कि जब केएल राहुल आउट हुए तो उस दौरान राहुल ने डीआरएस ले लिया था जो एक गलत फैसला रहा।
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच मे ंधोनी ने आखिरी बार कप्तानी की और इस मैच को अफगानिस्तान की टीम ने टाई कराकर यादगार मैच बना दिया।
Man Of The Match #INDvAFG #AsiaCup2018 pic.twitter.com/mT5WebiAb0
— AB DE VILLIERS (@SRKian_Aaftab) September 25, 2018
Didn’t look OUT. No review left. #Dhoni #IndvAfg
— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 25, 2018
Only I know how I'm controlling myself from speaking undesirable words to KL Rahul and to the legendary umpire. #IndvAfg DHONI WASN'T OUT AND WAS DISAPPOINTED.
— Pamita Kumari (@PamitaKumari1) September 25, 2018
NO REVIEW REMAINS .. @klrahul11 ate that review while his 200% sure OUT.
— RJ ALOK (@OYERJALOK) September 25, 2018
DHONI was NOT OUT .#INDvAFG #AFGvIND #AsiaCup2018 #RjAlok