नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका और भारत 'ए' के बीच कल वन डे अभ्यास क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही तुरत-फुरत आयोजित की गई भारत-श्रीलंका सीरीज की एक तरह से शुरुआत भी हो जाएगी। यह मुकाबला सीसीआई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मनोज तिवारी की अगुआई वाली भारत 'ए' के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करने मैदान में उतरेंगे।
उंगली के फ्रेक्चर और कंधे की चोट से उबर रहे रोहित शर्मा दिखाना चाहेंगे कि वे पूरी तरह फिट है और श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो वन डे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के पात्र है।
महाराष्ट्र के केदार जाधव वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे। दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 और 101 रनों की पारियां खेली थी। कर्नाटक के स्टुअर्ट बिन्नी और जम्मू कश्मीर के परवेज रसूल भी वन डे टीम के लिए होड़ में होंगे।