Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका और भारत 'ए' के बीच अभ्यास मैच, रोहित शर्मा पर होगी नजर

श्रीलंका और भारत 'ए' के बीच कल वन डे अभ्यास क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही

Advertisement
Rohit Sharma
Rohit Sharma ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 05:42 PM

नई दिल्ली, 29 अक्टूबर (हि.स.) । श्रीलंका और भारत 'ए' के बीच कल वन डे अभ्यास क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही तुरत-‍फुरत आयोजित की गई भारत-श्रीलंका सीरीज की एक तरह से शुरुआत भी हो जाएगी। यह मुकाबला सीसीआई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मनोज तिवारी की अगुआई वाली भारत 'ए' के कई खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करने मैदान में उतरेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 05:42 PM

उंगली के फ्रेक्चर और कंधे की चोट से उबर रहे रोहित शर्मा दिखाना चाहेंगे कि वे पूरी तरह फिट है और श्रीलंका के खिलाफ अंतिम दो वन डे के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के पात्र है।

Trending

महाराष्ट्र के केदार जाधव वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगे। दिल्ली के उन्मुक्त चंद भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 79 और 101 रनों की पारियां खेली थी। कर्नाटक के स्टुअर्ट बिन्नी और जम्मू कश्मीर के परवेज रसूल भी वन डे टीम के लिए होड़ में होंगे।

महेंद्र सिंह धोनी को बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश है, इसके चलते संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति की बिन्नी और रसूल पर कड़ी निगाह रहेगी। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। धवल कुलकर्णी के लिए पहली छाप छोड़ने का मौका रहेगा। भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय सीरीज 2 नवंबर से प्रारंभ होनी है।

दूसरी तरफ एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई वाली श्रीलंकाई टीम के लिए यह अभ्यास मैच बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह सीरीज अचानक आयोजित की गई थी। इसके चलते श्रीलंकाई टीम को इसके लिए तैयारी का पूरा समय नहीं मिल पाया था। उनके खिलाड़ी इस मैच के जरिए लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। टीम को लसिथ मलिंगा की कमी खलेगी। मलिंगा को मुंबई इंडियंस टीम में होने के कारण मुंबई में खेलने का बहुत अनुभव है। मुंबई के दर्शकों को कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने को देखने का यह संभवत: अंतिम मौका होगा, क्योंकि इनके अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के बाद संन्यास लेने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement