आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 रन से हराकर दो अहम अंक अपने खाते में जोड़ लिए। इस मैच में एक समय केकेआर की टीम जीत की पटरी पर दौड़ती हुई नज़र आ रही थी लेकिन जब आरोन फिंच आउट हुए तो उसके बाद टीम ने मूमेंटम खो दिया।
हालांकि, जब फिंच आउट हुए तो उनके और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच तकरार देखने को मिली। 218 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए आरोन फिंच ने केकेआर को आतिशी शुरुआत दी और आउट होने से पहले सिर्फ 28 गेंदों में 58 रन बना दिए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में छक्का लगाने के चक्कर में वो चूक गए और करुण नायर के हाथों कैच आउट हो गए।
आउट होने के बाद जब फिंच पवेलियन की ओर जा रहे थे तब कृष्णा उन्हें स्लेज़ करते हुए दिखे। इन दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, कृष्णा की स्लेजिंग का फिंच ने भी बखूबी जवाब दिया जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं।
— Rishobpuant (@rishobpuant) April 18, 2022