Prithvi Shaw (© IANS)
21 जनवरी,(CRICKETNMORE)। टखने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का मानना है कि वह इस साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से पहले फिट हो जाएंगे।
इंडिया टीवी से बातचीत में पृथ्वी शॉ ने कहा, “ मैं इंडियन प्रीमियर लीग से पहले फिट हो जाऊंगा और पूरी फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनतक कर रहा हूं। मैं अपने टखने के साथ-साथ अपने ऊपर की बॉडी पर भी काम कर रहा हूं।”
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले वॉर्मअप मैच में पृथ्वी ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान उनका टखना मुड़ गया था।