Prithvi Shaw (Twitter)
हैदराबाद, 13 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपना शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी जारी रखते हुए भारत को मजबूत शुरुआत दी है।
भारत ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को भोजनकाल तक वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर 311 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 80 रन बना लिए हैं।
पृथ्वी ने अपने टेस्ट करियर की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ते हुए पहले सत्र का खेल खत्म होने तक 42 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बना लिए हैं। उनके साथ चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे हैं।