दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) टीम के बाकी बचे दो लीग मैच से बाहर हो सकते हैं। टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने कहा है कि शॉ के आखिरी दो लीग मैच में खेलने की संभावना कम ही है।
बता दें कि शॉ ने अपना आखिरी मैच 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले था। इसके बाद बुखार के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए अगले तीन मैच नहीं खेल पाए।
वॉटसन ने गुरुवार को ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, “ मैं ठीक से नहीं जानता की उन्हें क्या हुआ है। लेकिन उसे पिछले दो हफ्तों से बुखार है, इसलिए इसके कारण का पता करना था की उन्हें हुआ क्या है। उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं लेकिन दुर्भाग्य से कम से कम अगले दो मैच के लिए वह फिट नहीं हो सकेंगे।”