Punjab Kings vs Mumbai Indians, Qualifier 2 Match Highlights: कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के तूफानी अर्धशतक के दम पर पंजाब किंग्स ने रविवार (1 जून) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद आईपीएल फाइनल में एंट्री कर ली है, जहां मंगलवार (3 मई) को उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा।
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मुंबई की टीम 200 से ज्यादा का स्कोर डिफेंड नहीं कर पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत खराब रही और 13 रन के कुल स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद जोश इंग्लिश ने 38 रन औंर प्रियांश आर्य 20 रन ने पावरप्ले में रन बटोरे लेकिन 72 रन के कुल स्कोर तक दोनों पवेलियन लौट गए।