Quaid E Azam Trophy 2022-23: पाकिस्तान के उभरते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बीते दिनों काफी सुर्खियां बटोरी फैंस ने उनकी शानदार बॉलिंग की जमकर तारीफ की थी। इस बीच नसीम शाह के छोटे भाई हुसैन शाह ने भी फैंस का ध्यान खींचा है। पाकिस्तान फर्स्ट क्लास मैच में अपनी गति और विविधता के चलते ये गेंदबाज सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है।
वायरल हो रही क्लिप में, नसीम शाह के भाई हुसैन शाह को पाकिस्तान की फर्स्ट क्लास प्रतियोगिता कायद-ए-आजम ट्रॉफी में बलूचिस्तान के खिलाफ मध्य पंजाब के लिए खेलते हुए बल्लेबाजों को चकमा देते हुए देखा गया। वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत जल्द शाह परिवार से एक और तेज गेंदबाज मिलने वाला है।
वायरल हो रहे वीडियो में हुसैन शाह को बलूचिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज बिलावल इकबाल को सटीक शॉर्ट-पिच गेंद पर आउट करते हुए देखा जा सकता है। हुसैन शाह मध्य पंजाब के एक युवा तेज गेंदबाज हैं, जो अभी भी वरिष्ठ घरेलू स्तर पर अपने पैर जमा रहे हैं। लाहौर में ड्रॉ हुए मुकाबले में बलूचिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 18 ओवरों में 76 रन देकर 1 विकेट झटका।
Pakistan is not a pace factory, it's entire Pace Industry.
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) November 17, 2022
Here is Naseem Shah's younger brother Husain Shah. Just 18 years old.#CrickertTwitterpic.twitter.com/iLij0pSE7M