भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जैक क्रॉली को आउट कर इतिहास रच दिया। इस विकेट के साथ ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। अनिल कुंबले (Anil Kumble) के बाद 500 टेस्ट विकेट के क्लब में होने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौंवे गेंदबाज हैं।
सबसे तेज भारतीय
अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सिर्फ 98 टेस्ट में इस आंकड़े को छू कर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा। कुंबले ने 105 टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। 87 टेस्ट के के साथ मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
500th Test Wicket For Ravichandran Ashwin! #INDvENG #India #England #RavichandranAshwin #500TestWickets pic.twitter.com/4nMeMUodGe
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 16, 2024