Advertisement

वर्ल्ड क्रिकेट को मिला कोहली, एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला से बड़ा सितारा

27 जुलाई, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। साउथ अफ्रीका के सलाना खेल पुरस्कार के समारोह ने इस युवा तेज गेंदबाज ने 6 अवार्ड

Advertisement
वर्ल्ड क्रिकेट को मिला एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला से बड़ा सितारा
वर्ल्ड क्रिकेट को मिला एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला से बड़ा सितारा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2016 • 02:43 PM

27 जुलाई, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को साउथ अफ्रीकन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है। साउथ अफ्रीका के सलाना खेल पुरस्कार के समारोह ने इस युवा तेज गेंदबाज ने 6 अवार्ड अपने नाम कर सबको चकित कर दिया। ऐसा कारनामा करते ही कागिसो रबाडा साउथ अफ्रीका के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक साल में किए गए अपने परफॉर्मेंस के अधार पर 6 अवार्ड प्राप्त किए हैं। जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2016 • 02:43 PM

इससे पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने 5 अवार्ड अपने नाम किए थे। कागिसो रबाडा को साउथ अफ्रीका के सबसे यंग क्रिकेटर्स का खिताब भी मिला। रबाडा इस समय 21 साल और 62 दिन के हैं।

Trending

आपको बता दें कि साल 2004 और 2011 में जैक कैलिस को क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजा जा चुका है। मखाया एंटिनी (2005 और 2006), हाशिम अमला (2010 और 2013), एबी डिविलियर्स (2014 और 2015)। इन खिलाड़ियों ने 2 बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने में कामयाब हुए हैं तो वहीं शॉन पॉलक (2007), डेल स्टेन (2008), ग्रेम स्मिथ (2009) और वर्नोन फिलैंडर (2012) में क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजे गए हैं।     

स्टीफन कुक को साल का सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर चुना गया जबकि नई कप्तान डेन वान निएकर्क को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया । साउथ अफ्रीका के अनुभवी भारतीय क्रिकेटर अहमद पटेल को सीएसए हाल आफ फेम में शामिल किया गया। बीयर कांड के बाद टीम इंडिया ने अब किया ये

रबाडा के खाते में उन्हें जो छठा पुरस्कार मिला वो था साल के सर्वश्रेष्ठ गेंद की। उन्होंने जोहानिसबर्ग में खेले गए टी- 20 क्रिकेट में इंग्लैंड के जेसन रॉय के खिलाफ गेंद डाली थी जिसे साल का सर्वश्रेष्ठ गेंद के तौर पर याद किया जाएगा।

इस पुरस्कार समारोह के बाद रबाडा ने मीडियो को बताया कि भारत के खिलाफ सीरीज जीतना उनका सर्वश्रेष्ठ सीरीज रही।

फोटो- ट्विटर साउथ अफ्रीका

Advertisement

TAGS
Advertisement