भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बेशक पांचवें टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में भी कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन से दिल जीत लिया और उन खिलाड़ियों में स्पिनर राधा यादव का नाम भी शामिल है जिन्होंने इस मैच में पहले तो बल्ले से 14 रनों का योगदान दिया और बाद में एक विकेट लेने के साथ-साथ एक गज़ब का कैच भी लपका।
मैच के आखिरी क्षणों में राधा यादव ने गज़ब का डाइव लगाकर एमी जोन्स का ये शानदार कैच लपका। उस समय इंग्लैंड को तीन गेंदों में सिर्फ़ पांच रन चाहिए थे और भारत के लिए जीत का मौका बन गया था। हालांकि, राधा के इस कैच के बावजूद इंग्लैंड ने संयम बनाए रखा और मैच पांच विकेट से जीत लिया। वहीं, इंग्लैंड की इस जीत के बावजूद भारत ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली, जो इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पहली टी-20 सीरीज जीत है।
राधा के कैच की बात करें तो ये नाटकीय कैच 20वें ओवर में आया जब अरुंधति रेड्डी ने एक लंबी गेंद फेंकी और जोन्स ने स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की। डीप मिडविकेट पर तैनात राधा तेज़ी से आगे बढ़ीं और डाइव लगाकर एक शानदार लो-कैच लपका। तीसरे अंपायर ने कैच को आउट करार देने से पहले कई बार रिप्ले देखा लेकिन ये एक क्लीन कैच था और अंत में जोन्स को पवेलियन जाना पड़ा। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।