खुशखबरी, IPL में हुई Rahul Dravid की एंट्री! इस चैंपियन टीम के बने नए Head Coach (Rahul Dravid)
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जुड़ी एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, राहुल द्रविड़ की आईपीएल में वापसी होने वाली है, वो साल 2025 के आईपीएल (IPL 2025) में एक चैंपियन टीम के हेड कोच के तौर पर नज़र आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने राहुल द्रविड़
जी हां, राहुल द्रविड़ एक बार फिर आईपीएल में अपना अनुभव दिखाते नज़र आएंगे। ESPNcricinfo की रिपोर्ट्स के अनुसार वो अपनी पुरानी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच बन गए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने आरआर के साथ आगामी सीजन से पहले एक डील भी साइन कर ली है। अब वो आगामी मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में शुरुआती बातचीत कर रहे हैं।