Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,6: एनरिक नॉर्खिया पर बरसे राहुल तेवतिया,छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाई खलबली, देखें पूरा VIDEO

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार (2 मई) को आईपीएल 2023 रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 59) के अलावा राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 7 गेंद 285 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 03, 2023 • 01:47 AM
6,6,6: एनरिक नॉर्खिया पर बरसे राहुल तेवतिया,छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाई खलबली, देखें पूरा VIDEO
6,6,6: एनरिक नॉर्खिया पर बरसे राहुल तेवतिया,छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाई खलबली, देखें पूरा VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार (2 मई) को आईपीएल 2023 रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 59) के अलावा राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 7 गेंद 285 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। गुजरात को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 33 रन की जरूरत थी। 

तेवतिया ने एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पारी के 19वें ओवर में तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े टीम को लक्ष्य के करीब लेकर आए।

Trending


नॉर्खिया के खिलाफ 19वें ओवर तीसरी गेंद पर  लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। फिर पांचवी गेंद पर  वाइ़़ड लॉन्ग ऑन के ऊपर से दूसरा छक्का जड़ा। तेवतिया यहीं ही नहीं रुके और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से  से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर छक्कों की हैट्रिक की। 

गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी, लेकिन राहुल की पारी नाकाफी साबित हुई। इशांत शर्मा द्वारा डाले गए 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में उन्होंने अपना विकेट गंवाया।

कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी मैच के बाद उनकी पारी की तारीफ की।  उन्होंने कहा- तेवतिया ने कुछ बड़े शॉट लगाकर मुकाबले में हमारी वापसी कराई लेकिन मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं जो मैं मैच को फ़िनिश नहीं कर पाए।

Also Read: IPL T20 Points Table

9 मैच में तीसरी हार के बावजूद गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है। टीम के फिलहाल 12 पॉइंट हैं, वहीं दिल्ली नौंवे मैच में तीसरी जीत के साथ टेबल में सबसे नीचे दसवें नंबर पर हैं।  


Cricket Scorecard

Advertisement