6,6,6: एनरिक नॉर्खिया पर बरसे राहुल तेवतिया,छक्कों की हैट्रिक लगाकर मचाई खलबली, देखें पूरा VIDEO (Image Source: Google)
दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार (2 मई) को आईपीएल 2023 रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रन से हरा दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 59) के अलावा राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने 7 गेंद 285 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। गुजरात को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 33 रन की जरूरत थी।
तेवतिया ने एनरिक नॉर्खिया द्वारा डाले गए पारी के 19वें ओवर में तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े टीम को लक्ष्य के करीब लेकर आए।
नॉर्खिया के खिलाफ 19वें ओवर तीसरी गेंद पर लेग के ऊपर से छक्का जड़ा। फिर पांचवी गेंद पर वाइ़़ड लॉन्ग ऑन के ऊपर से दूसरा छक्का जड़ा। तेवतिया यहीं ही नहीं रुके और छठी गेंद पर लॉन्ग ऑन के ऊपर से से गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर छक्कों की हैट्रिक की।