Advertisement

बेहतरीन प्रदर्शन के चलते रेलवे महिला टीम ने झारखंड को 7 विकेट से हराया, जीत के साथ हासिल की सीनियर वनडे ट्रॉफी

रेलवे महिला क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद पूनम राउत और सेबीनेनी मेघना की अर्धशतकों की बदौलत झारखंड को सात विकेट से हराकर सीनियर वनडे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। झारखंड महिला टीम ने रविवार को यहां...

Advertisement
Cricket Image for Railway Women Team Defeated Jharkhand By 7 Wickets In The Senior One Day Tournamen
Cricket Image for Railway Women Team Defeated Jharkhand By 7 Wickets In The Senior One Day Tournamen (Senior One-Day Trophy (Image Source: IANS))
IANS News
By IANS News
Apr 04, 2021 • 07:40 PM

रेलवे महिला क्रिकेट टीम ने गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद पूनम राउत और सेबीनेनी मेघना की अर्धशतकों की बदौलत झारखंड को सात विकेट से हराकर सीनियर वनडे ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।

IANS News
By IANS News
April 04, 2021 • 07:40 PM

झारखंड महिला टीम ने रविवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम बोर्ड पर बड़ा स्कोर नहीं लगा पाई और वह निर्धारित 50 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय ने 77 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली।

Trending

उनके अलावा कप्तान मणि निहारिका ने नाबाद 39, निरल रश्मी ने 19 और दुर्गा र्मुमु ने 31 रन का योगदान दिया। रेलवे के लिए स्नेह राणा ने तीन और मेघना सिंह तथा एकता बिष्ट ने दो-दो जबकि स्वेगतिका रथ ने एक विकेट लिया।

रेलवे ने झारखंड से मिले 168 रन के लक्ष्य को 37 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। विजेता टीम के लिए पूनम ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की बदौलत 59 और मेघना ने 67 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा स्नेह राणा ने नाबाद 34 और मोना मेशराम ने नाबाद 19 रन बनाए।
 

Advertisement

Advertisement