सुरेश रैना ने रचा इतिहास, टी-20 में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने Images (Twitter)
25 फरवरी। सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। सुरेश रैना भारत के तरफ से टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनानें वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
सुरेश रैना ने ऐसा कारनामा सईद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंडीचेरी के खिलाफ मैच के दौरान किया। रैना ने 300 टी-20 मैचों के दौरान ऐसा कारनामा करने में सफल रहे।
सुरेश रैना से पहले ऐसा कारनामा टी-20 क्रिेकेट में करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल 269 मैचों में 12,298 रन बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 370 खेलों में 9922 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।