सुरेश रैना ने रचा इतिहास, धोनी के बाद ऐसा करने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बने
25 फरवरी। सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। सुरेश रैना भारत के तरफ से टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनानें वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। सुरेश रैना ने ऐसा कारनामा सईद मुश्ताक अली
25 फरवरी। सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। सुरेश रैना भारत के तरफ से टी-20 क्रिकेट में 8000 रन बनानें वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
सुरेश रैना ने ऐसा कारनामा सईद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंडीचेरी के खिलाफ मैच के दौरान किया। रैना ने 300 टी-20 मैचों के दौरान ऐसा कारनामा करने में सफल रहे।
Trending
सुरेश रैना से पहले ऐसा कारनामा टी-20 क्रिेकेट में करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। सुरेश रैना के अलावा क्रिस गेल 269 मैचों में 12,298 रन बनाकर शीर्ष पर हैं जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम 370 खेलों में 9922 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
किरोन पोलार्ड (8838), शोएब मलिक (8603), और डेविड वार्नर (8111) ने टी-20 क्रिकेट में अबतक इतने रन बना लिए हैं।
वैसे सुरेश रैना ने टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के भी जमाने में सफल हो गए हैं। रैना भारत के ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 300 छक्के टी-20 में दर्ज है। रैना के अलावा ऐसा कमाल भारत के तरफ से रोहित शर्मा ने कर दिखाया है।
वहीं टी-20 क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले रैना दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रैना के अलावा धोनी ने टी-20 में 300 मैच खेले हैं।