आईपीएल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को रातों-रात स्टार बनाया है। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शाहरुख खान पहले ही आईपीएल के जरिए अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) खिलाड़ी का नाम आईपीएल टीम केकेआर के मालिक शाहरुख खान के साथ क्लैश करता है। इसी कड़ी से जुड़ी एक खबर हम आपके सामने लेकर आए हैं।
सलमान खान (Salman Khan) ने भी अब आईपीएल के जरिए अपना नाम कमाने का मन बना लिया है। यहां पर हम बात बॉलीवुड एक्टर दंबग खान की नहीं बल्कि राजस्थान के क्रिकेटर सलमान खान की कर रहे हैं। क्रिकेटर सलमान खान क्रिकेटर शाहरुख खान से 4 साल छोटे हैं। इसके अलावा सलमान 2016 और 2017 अंडर 19 एशिया कप की भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। सलमान खान ने कहा कि वो आईपीएल फ्रेंचाइजी को प्रभावित करना चाहते हैं और आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट की उम्मीद कर रहे हैं।
