Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स(RR) ने आईपीएल(IPL) 2025 के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस(GT) को 8 विकेट से मात दी। टीम ने 210 रन का लक्ष्य महज 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी(Vaibhav Suryavanshi) ने 38 गेंदों में 101 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। इस जीत से राजस्थान(RR) अंकतालिका में 9वें से 8वें स्थान पर पहुंच गई है।
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी (101) और यशस्वी जायसवाल (70) की तूफानी पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। 210 रन के बड़े लक्ष्य को राजस्थान ने सिर्फ 15.5 ओवर में चेज कर लिया, जो आईपीएल इतिहास में 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा है।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 84 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें बेहतरीन स्ट्रोक्स देखने को मिले। साई सुदर्शन ने भी 30 गेंदों पर 39 रन बनाकर गिल का अच्छा साथ निभाया। पारी के आखिरी हिस्से में जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए और टीम को 209 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया।